Hero Glamour Xtec 2024 : इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत आपको बहुत सारी शानदार और बेहतरीन बाइक ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं ,लेकिन अगर आप कम कीमत के साथ बेहतरीन और दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं और तलाश कर रहे हैं तो हीरो की आपके लिए ये बाइक बेस्ट हो सकती हैं क्योंकि इसमें शानदार फीचर का इस्तेमाल किया गया और कीमत भी आपको काफी किफायती मिल जाएगी आइये इस बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं , इस बाइक में दमदार इंजन और झक्कास फीचर के बारे में जानते हैं .
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 124.7cc BS6 इंजन |
पावर | 10.72 bhp |
टॉर्क | 10.6 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड गियरबॉक्स |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 10 लीटर |
कुल वजन | 122 किलोग्राम |
ब्रेक | आगे और पीछे ड्रम ब्रेक |
टायर | आगे: 80/100-18 ट्यूबलेस – पीछे: 100/80-18 ट्यूबलेस |
डिजिटल फीचर्स | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – ब्लूटूथ इंटीग्रेशन (SMS और कॉल अलर्ट) – USB चार्जर |
अन्य फीचर्स | 3D ब्रांडिंग – सिल्वर रिम टेप |
माइलेज | 63 किमी/लीटर |
रंग विकल्प | मेटालिक नेक्सस ब्लू, ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ग्रे ब्लू स्ट्राइप |
वेरिएंट | दो वेरिएंट्स |
कीमत (एक्स-शोरूम) | ₹87,998 – ₹93,598 |
प्रतिस्पर्धा | Bajaj Pulsar 125, TVS Raider 125, Honda SP 125, Honda Shine, Hero Super Splendor Xtec |
Hero Glamour Xtec में दमदार इंजन
हीरो ग्लैमर बाइक में इंजन की बात की जाए तो आपको काफी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है और इस किफायती बाइक में 124.7cc BS6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक का इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ,इस बाइक की मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह बाइक काफी ज्यादा शानदार परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में उपलब्ध है , इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की दी गई है बाइक का कुल वजन 122 किलोग्राम है , इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए हैं .
Hero Glamour Xtec के झक्कास फीचर
इस शानदार और दमदार बाइक में आपको कई न्यू फीचर देखने को मिलते है इसका लुक आपको काफी स्टाइलिस्ट नजर आता है इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ इंटीग्रेशन के कारण SMS और कॉल अलर्ट एक्सेस साथ में बिल्ट-इन USB फोन चार्जर के साथ आपको इसमें 3D ब्रांडिंग और सिल्वर रिम टेप जैसे फीचर मिलते है ,इस ग्लैमर एक्सटेक गाडी में आगे की तरफ 80/100-18 ट्यूबलेस टायर और पीछे की तरफ 100/80-18 ट्यूबलेस टायर दिए है .
WATCH FULL VIEDO : https://youtu.be/M3XQwUM6Ct0?feature=shared
Hero Glamour Xtec बाइक का तगड़ा माइलेज
हीरो ग्लैमर की यह बाइक मार्केट में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक में आपको देखने को मिलती है और यह बाइक काफी किफायती कीमत में मिल जाती है यह बाइक दो बेहतरीन वेरिएंट और चार शानदार मेटालिक नेक्सस ब्लू, ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग रेड और ग्रे ब्लू स्ट्राइप कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है अगर इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह काफी ज्यादा शानदार परफॉर्मेंस देती है यह बाइक 63 किमी प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज है जो काफी अच्छा माइलेज माना जाता है .
Hero Glamour Xtec किफायती कीमत
अगर आप कम कीमत में एक शानदार और बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हीरो की ग्लैमर एक्सट्रैक्ट बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं क्योंकि मार्केट में कम कीमत के साथ-साथ आपको शानदार परफॉर्मेंस भी देती है अगर इसके डिजाइन की बात करें तो काफी ज्यादा खूबसूरत और कई नई और लेटेस्ट फीचर के साथ उपलब्ध है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 87,998 – 93,598 रुपए हैं इस बाइक का इंडियन मार्केट में मुकाबला Bajaj Pulsar 125, TVS Raider 125 और Honda SP 125 ,Honda Shine और Hero Super Splendor Xtec से होता है .
निष्कर्ष
हीरो एक्सट्रैक्ट बाइक काफी ज्यादा किफायती बाइक है इसमें आपको शानदार और लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे और यह बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है .