New Royal Enfield Himalayan 450 Full Review एडवेंचर और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

kranti
Royal Enfield Himalayan 45

Royal Enfield Himalayan 450 Full Review :

Royal Enfield Himalayan 450 :  एडवेंचर्स लोगो के लिए रॉयल एनफील्ड ने एक और शानदार बेहतरीन बाइक पेश की है इस सेगमेंट के बाइक क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिस्ट है , इस बाइक को पहले से बेहतर एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया और मजबूत स्ट्रक्चर दिया है यह बाइक प्रीमियम लुक के साथ  उपलब्ध यह बाइक काफी अच्छा माइलेज जनरेट करती है इस बाइक में लेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर देखने को मिलते हैं आइये इस बाइक की किफायती कीमत और शानदार माइलेज के साथ इंजन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

विशेषताविवरण
डिज़ाइन और लुकक्लासिक और मॉडर्न डिज़ाइन का मेल, एयरोडायनामिक और मजबूत बॉडी, प्रीमियम लुक।
इंजन452cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन, 39.47 bhp पावर और 40 Nm टॉर्क।
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी17 लीटर।
कुल वजन196 किलोग्राम।
माइलेज30 किमी प्रति लीटर।
टॉप स्पीड148.6 किमी प्रति घंटा।
फीचर्स4-इंच TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइट।
कलर ऑप्शनकाज़ा ब्राउन, स्लेट हिमालयन साल्ट, स्लेट पोपी ब्लू, कामेट व्हाइट, हनले ब्लैक।
कीमत₹2.85 लाख – ₹2.98 लाख (एक्स-शोरूम)।
प्रतिद्वंद्वीBMW G 310 GS, Yezdi Adventure।

WATCH THE FULL REVIEW : New Royal Enfield Himalayan 450 Full Review

Royal Enfield Himalayan 450 Performance  धाकड़ इंजन

रॉयल एनफील्ड की यह बाइक एडवेंचर बाइक है , युवाओं के लिए काफी अच्छी बाइक है इस बाइक का डिजाइन और लुक दोनों ही काफी ज्यादा बेहतर और शानदार नजर आता है इस बाइक में इंजन की खास बात की जाए तो इसमें आपको  लिक्विड-कूल्ड 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन  मिलता है और बाइक का इंजन 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क  देता है , बाइक के इंजन को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर की दी गई है जो काफी बड़ी है और बाइक का कुल वजन 196 किलोग्राम है , यह बाइक काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती है .

Royal Enfield Himalayan 450 Mileage : बेहतरीन माइलेज

 युवाओं के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड है लेकिन इस सेगमेंट की बाइक और ज्यादा खूबसूरत और बेहतर है क्योंकि यह काफी अच्छा माइलेज जनरेट करती है और इंडियन मार्केट में चार बड़े वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर काज़ा ब्राउन, स्लेट हिमालयन साल्ट, स्लेट पोपी ब्लू, कामेट व्हाइट और हनले ब्लैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक में 30 किमी प्रति लीटर  का शानदार माइलेज देखने को मिलता है  इस बाइक की टॉप स्पीड 148.6 किमी प्रति घंटा  है .

Royal Enfield Himalayan 450 Specs : जबरदस्त फीचर

  Royal Enfield की यह बाइक एडवेंचर और बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में उपलब्ध है और फीचर की बात की जाए तो इस बाइक में फीचर के तौर पर आपको 4-इंच TFT डिस्प्ले है जिसमें दो डिस्प्ले मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और पूर्ण-विकसित गूगल मैप्स नेविगेशन  और USB चार्जिंग पोर्ट स्लिपर क्लच, ABS मोड, पावर मोड और LED लाइट   जैसे फीचर देखने को मिलते हैं .

Royal Enfield Himalayan 450 Price : कीमत

   रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है क्योंकि इस बाइक में काफी अच्छा माइलेज और शानदार इंजन दिया गया है जो काफी अच्छे परफॉर्मेंस देता है और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन फीचर मिलते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस  बाइक की एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 2.85 – 2.98 लाख  रुपए हैं भारतीय बाजार  में इस बाइक का मुकाबला BMW G 310 GS  और Yezdi Adventure  के साथ होता है .

 निष्कर्ष

Royal Enfield Himalayan 450  एडवेंचर लोगो के लिए यह बाइक काफी अच्छी है इसमें बेहतरीन फीचर के साथ शानदार इंजन और बेहतरीन माइलेज मिलता है इस बाइक की कीमत भी किफायती है और लुक प्रीमियम दिया गया है .

Do Follow : https://today24media.com/

Share This Article
Leave a comment