AIIMS NORCET 8 registration 2025 नर्सिंग ऑफिसर बनने का आपके पास एक बेहतरीन मौका है जल्द ही आवेदन करें AIIMS NORCET 8 पंजीकरण की तारीख समाप्त होने वाली है पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 मार्च है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर तुरंत पंजीकरण करे और परीक्षा में शामिल हो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते है .
AIIMS NORCET 8 Registration 2025
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार के पास बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर बीएससी पोस्ट certificate/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पुरी होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार का राज्य/ भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण होना चाहिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के लिए नियम अनुसार छूट रहेगी.
WATCH FULL VIDEO : https://youtu.be/__j2CZUinhA?feature=shared
विषय | विवरण |
---|---|
परीक्षा का नाम | AIIMS NORCET 8 (नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा) 2025 |
पंजीकरण प्रारंभ तिथि | 24 फरवरी 2025 |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | 17 मार्च 2025 (शाम 5:00 बजे तक) |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 17 मार्च 2025 |
चरण 1 परीक्षा तिथि | 12 अप्रैल 2025 |
चरण 2 परीक्षा तिथि | 2 मई 2025 |
योग्यता | बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग + नर्सिंग काउंसिल पंजीकरण |
आयु सीमा | 18 से 30 वर्ष |
आवेदन शुल्क | जनरल: ₹3000- SC/ST/EWS: ₹2400- दिव्यांग: निशुल्क |
परीक्षा प्रारूप | प्रारंभिक परीक्षा: 100 MCQs (नर्सिंग और नॉन-नर्सिंग विषय)- मुख्य परीक्षा: 160 प्रश्न (DBT मोड) |
आधिकारिक वेबसाइट | aiimsexams.ac.in |
AIIMS NORCET 8 registration 2025 आवेदक शुल्क के लिए भुगतान
AIIMS NORCET 8 में आवेदक शुल्क केटेगरी के अनुसार वर्गीकृत किया गया है जो इस प्रकार है
अगर आप जनरल केटेगरी से उम्मीदवार हैं तो आपको आवेदन के लिए ₹3000 का भुगतान करना पड़ेगा
अगर आप sc और st और से उम्मीदवार है तो आपको आवेदन के लिए 2400 का भुगतान करना पड़ेगा यदि आप दिव्यांग उम्मीदवार हैं तो आपको भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है यह निशुल्क रहेगा.
AIIMS NORCET 8 registration 2025 कैसे करें आवेदन
इसमें आवेदन करने के लिए आपको पंजीकरण करना होगा जो कि इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर होगा इसके स्टेप्स होंगे :-
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के होम पेज पर जाकर न्यूनतम भारती पर क्लिक करना होगा
- Click here to New registration पर क्लिक कर कर अपनी डिटेल्स भरनी होगी
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और उसमें अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे
- इसके बाद आपको अपनी फीस जमा करनी होगी और एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर कर उसका प्रिंट निकलवाए ताकि आपके पास सबमिट की गई डिटेल्स रहे.
AIIMS NORCET 8 परीक्षा फॉरमैट
इसमें दो तरह के एग्जाम रहेंगे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा में 100 एमसीक्यू रहेंगे जो नर्सिंग और नॉन नर्सिंग विषय से जुड़े रहेंगे जबकि मुख्य परीक्षा में सीबीटी मोड में होगी जिसमें 160 प्रश्न होंगे जो चार सेक्शन में बटे होंगे.
AIIMS NORCET 8 registration 2025 महत्वपूर्ण तारीख ?
- AIIMS NORCET 8 के आवेदन शुरू होने की तारीख 24 फरवरी 2025 है इसके
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 रहेगी ( शाम 5 : 00 तक )
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 तक होगी
- AIIMS NORCET 8 चरण 1 परीक्षा तारीख 12 अप्रैल 2025 रहेगी
- AIIMS NORCET 8 चरण 2 परीक्षा तारीख 2 मई में 2025 होगी
निष्कर्ष
AIIMS NORCET 8 आवेदन के लिए उम्मीदवार को 17 मार्च 2025 शाम 5:00 से पहले आवेदन करना होगा उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
DO FOLLOW FOR MORE UPDATE : TODAY24MEDIA