Bajaj Freedom CNG Bike 2024 की किफायती कीमत और शानदार फीचर  

kranti
Bajaj Freedom CNG Bike 2024

Bajaj Freedom CNG Bike  : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत एक से बढ़कर एक बाइक उपलब्ध है लेकिन बजाज की फ्रीडम सीएनजी बाइक पहली ऐसी बाइक है जो सीएनजी से चलती है इस बाइक का माइलेज और फीचर काफी ज्यादा जबरदस्त देखने को मिलता है यह बाइक इस समय बहुत ज्यादा डिमांड में है ,पहली भारतीय सीएनजी बाइक और इसमें काफी शानदार बेहतरीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह बाइक के किफायती भी है ,इस बाइक को लेकर युवाओं के बीच काफी ज्यादा क्रेज है ,आइये  इस बाइक की कीमत और शानदार फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

विशेषता विवरण
इंजन क्षमता 125cc BS6 इंजन, 9.3 bhp पावर और 9.7 Nm टॉर्क
ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स
फ्यूल टैंक क्षमता 2 लीटर
वजन 149 किलोग्राम
माइलेज 65 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी
सस्पेंशन लिंक्ड-टाइप रियर सस्पेंशन
लाइटिंग एलईडी हेडलाइट
ब्लूटूथ फीचर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल-रिसीविंग स्विच
इंस्ट्रूमेंट कंसोल नेगेटिव-लिट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल
सीट लंबी और आरामदायक सीट
फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी दोनों
वेरिएंट और कलर ऑप्शन कैरेबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक-ग्रे, रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे-येलो और एबोनी ब्लैक-रेड
कीमत ₹89,997 से ₹1.10 लाख (एक्स-शोरूम)
WATCH FULL VIDEO : Bajaj Freedom CNG Bike

 

 

 Bajaj Freedom CNG Bike धाकड़ इंजन 

 Bajaj  की सीएनजी बाइक काफी सदा पसंद के जाने वाले बाइक है ,इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो इसमें 125cc BS6  का इंजन दिया है जो 9.3 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ,  बाइक के फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ  एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है  और इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया , बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 2 लीटर की दी गई है बाइक का कुल वजन  149 किलोग्राम है  , यह दुनिया की सबसे पहली सीएनजी बाइक है .

 Bajaj Freedom CNG Bike 2024   तगड़े फीचर

बजाज की इस शानदार बेहतरीन बाइक में आपको तगड़े फीचर देखने को मिलते हैं जैसे एलईडी हेडलाइट, डर्ट बाइक-स्टाइल फ्यूल टैंक, एक लंबी सीट मिलती है  ,यह सेगमेंट में सबसे लंबी है, और एक स्लीक टेल के साथ इसमें एक अच्छी तरह से ग्रैब हैंडल भी दिया गया  है ,इस बाइक में  लिंक्ड-टाइप रियर सस्पेंशन भी दिया गया है ,बेस वेरिएंट में फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिया गया है , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डेडिकेटेड कॉल-रिसीविंग स्विच के साथ एक नेगेटिव-लिट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बेहतरीन फीचर दिए है .

Bajaj Freedom CNG Bike शानदार माइलेज

 Bajaj  कंपनी का दावा है कि यह बाइक काफी अच्छा माइलेज देती है बजाज के सीएनजी बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देती है जो काफी अच्छा माइलेज माना जाता है , इंडियन मार्केट में बाइक 3 शानदार वेरिएंट और  7 बेहतरीन कलर कैरेबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक-ग्रे, रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे-येलो और एबोनी ब्लैक-रेड  ऑप्शन में उपलब्ध है , बजाज की ऐसी पहली बाइक है जो पेट्रोल और डीजल दोनों से चलती है , यह बाइक 330 किलोमीटर की   की बेहतरीन रेंज देती है  युवाओं के लिए यह सबसे अच्छी बाइक है .

 Bajaj Freedom CNG Bike 2024 Price 

 Bajaj Freedom CNG Bike   दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जो पेट्रोल और सीएनजी से चलती है ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने बाइक है ,इस समय यही इकलौती बाइक है और इसका डिजाइन भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार दिया गया है , मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग 89,997 – 1.10 लाख  रुपए है जो काफी के किफायती कीमत में उपलब्ध है भारतीय बाजार में  इस का मुकाबला TVS Radeon, Hero Extreme 125R and TVS Raider 125, Extreme 125R से होता है .

निष्कर्ष

 बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक काफी ज्यादा डिमांड में क्योंकि यह पेट्रोल है सीएनजी दोनों से चलती है इसका लुक काफी ज्यादा अच्छा और स्टाइलिस्ट  देखने को मिलता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा  किफायती हैं ज्यादा प्रीमियम कीमत में नहीं है लुक में भी काफी स्टाइलिश है .

Share This Article
Leave a comment