Hero Mavrick 440 Price दमदार इंजन और किफायती कीमत

kranti
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 : अगर आप स्पोर्ट्स और एडवेंचर के शौकीन है तो आपके लिए हीरो की यह बाइक बेस्ट हो सकती है  क्योंकि हीरो कंपनी ऑटोमोबाइल की सबसे बड़ी बाइक निर्माता  कंपनी है , Hero Mavrick 440 बाइक में दमदार इंजन और धाकड़ माइलेज देखने को मिलता है और यह एडवेंचर करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है यह  बाइक युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय बाइक है यह एक क्रूजर बाइक से भी अच्छी बाइक है और  कीमत  भी काफी किफायती है और लग्जरी और प्रीमियम लुक दिया है  आइये इस बाइक के इंजन और शानदार फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक  चर्चा करते हैं .

विशेषताएंविवरण
इंजन440cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड
पावर27 bhp
टॉर्क36 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता13.5 लीटर
वजन191 किलोग्राम
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
फीचर्सब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेगेटिव-लाइट LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ई-सिम सपोर्ट
नेविगेशन और अलर्ट्सटर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट
लाइटिंगडायनेमिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, ऑल-एलईडी लाइटिंग
माइलेज32 किमी प्रति लीटर
टॉप स्पीड135-140 किमी प्रति घंटा
वेरिएंट्सबेस, मिड, और टॉप
कलर ऑप्शन्सआर्कटिक व्हाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक, एनिग्मा ब्लैक
प्राइस (एक्स-शोरूम)₹1,99,001 (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार)
प्रतिद्वंद्वीRoyal Enfield Classic 350, Honda H’ness CB 350

WATCH FULL VIEO : Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 में  दमदार इंजन

Hero Mavrick 440 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक है , हीरो की इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो इसमें काफी तगड़ा इंजन का इस्तेमाल किया गया क्योंकि यह बाइक एडवेंचर के लिए ही स्पेशल डिजाइन की गई है इसमें आपको 440cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन  दिया गया है और हीरो की इस बाइक का इंजन 27 bhp की पावर और 36 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है  बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में  डिस्क ब्रेक  दिया गया है  साथ में  एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग  भी है बाइक में मोटर को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी  13.5 लीटर दी गई है और बाइक का कुल  वजन 191 किलोग्राम है  .

Hero Mavrick 440  झक्कास फीचर

 हीरो कंपनी की यह लेटेस्ट और पावरफुल बाइक है इस बाइक में  दमदार फीचर देखने को मिलते हैं जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और एसएमएस अलर्ट और   ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेगेटिव-लाइट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल  भी दिया गया है ,कंसोल में घड़ी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, कम ईंधन संकेतक, खाली होने की दूरी, और फोन बैटरी इंडिकेटर  जैसे रीडआउट दिखाए जाते हैंऔर आपको इसमें  टॉप एंड वेरिएंट में ई-सिम कनेक्टिविटी भी है, जो लाइव ट्रैकिंग और अन्य सुविधाओं तक पहुँच  में मदद  करता है, बाइक में डायनेमिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग भी दी गई है .

Hero Mavrick 440  धाकड़ माइलेज

हीरो की ये बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि युवाओं को एडवेंचर  पसंद है उनके लिए यह बाइक सबसे अच्छा विकल्प है यह बाइक इंडियन मार्केट में तीन बड़े बेस, मिड और टॉप  वेरिएंट और पांच खूबसूरत आर्कटिक व्हाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक  कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 32 किमी प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देती है और बाइक की टॉप स्पीड  35-40 किमी प्रति घंटे  है .

Hero Mavrick 440  किफायती कीमत

 इंडियन मार्केट में हीरो की यह बाइक लेटेस्ट और काफी पावरफुल है यह स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए बेस्ट ऑप्शन है ये बाइक 3 बड़े वेरिएंट और कई सारे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,99,001  रुपए है , भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Honda H’ness CB 350 से होता है .

 निष्कर्ष

 Hero Mavrick 440 कम कीमत के साथ आपको तगड़ा  माइलेज मिलता है और यह बाइक काफी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिस्ट है .

Share This Article
Leave a comment