Pratika Rawal Life Journey क्रिकेट करियर और उपलब्धियां

Pratika Rawal Life Journey

Pratika Rawal Life Journey : प्रतीका रावल इंडियन क्रिकेटर है जो काफी अच्छा प्रदर्शन करती है और  इन्होंने 10 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था  प्रतीका को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी शौक था तो उन्होंने तभी से क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज यह इंडियन महिला क्रिकेटर है , आइये प्रतीक रावल की  Life Journey  और क्रिकेट में अच्छा मुकाम हासिल करने के बारे में विस्तार पूर्व चर्चा करते हैं . 

Pratika Rawal 

 प्रतीका रावल बहुत अच्छी महिला क्रिकेटर है जो काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं हाल ही में उन्होंने 22 दिसंबर 2024 को हुए एक मैच को काफी अच्छे से जिताया है उन्होंने  वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ   मैच खेला , प्रतीका ने इस मैच में काफी अच्छी परफॉर्मेंस की और वेस्टइंडीज के खिलाफ  शानदार मैच जीता इसमें  उन्होंने भारत की महिला वनडे टीम की 150वीं खिलाड़ी रहकर अपने लिए एक इतिहास रचा है  इस मैच में अच्छा प्रदर्शन और  परफॉर्मेंस होने की वजह से  प्रतीका रावल को 2-1 की सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज  से नवाजा गया .

 प्रतीका रावल को क्रिकेट के क्षेत्र में 2021 से सफलता मिलने शुरू हुई जब उन्हें सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी में सात मैचों में 49.40 की औसत और 78.41 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए थे और वह इसके बाद क्रिकेट की सुर्खियों में आ गई थी .

श्रेणीविवरण
पूरा नामप्रतीका रावल
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
शुरुआत10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया
प्रमुख उपलब्धिभारतीय महिला वनडे टीम की 150वीं खिलाड़ी बनी
खास मैचवेस्टइंडीज के खिलाफ कोटांबी स्टेडियम में जीत दर्ज की
पुरस्कारप्लेयर ऑफ द सीरीज
टर्निंग पॉइंट2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में 247 रन बनाए
शैक्षिक पृष्ठभूमिमनोविज्ञान में स्नातक
कैरियर की शुरुआतसीनियर महिला वनडे ट्रॉफी (2021)
प्रेरणाशिक्षा और क्रिकेट में संतुलन बनाकर अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी
संघर्षआर्थिक और सामाजिक चुनौतियों को पार कर सफलता पाई
अन्य योगदानकॉरपोरेट सेक्टर में काम और समाज सेवा

WATCH FULL VIDEO : Pratika Rawal Life Journey 

Pratika Rawal  कौन है ?

 प्रतीका रावल आज जानी मानी भारत के घरेलू क्रिकेटर है जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेट को अपना सपना बनाया और आज क्रिकेट के क्षेत्र में काफी अच्छी पहचान और मुकाम हासिल किया है हर सपना के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है .

ऐसे ही  प्रतीका रावल ने भी अपने सपनों के लिए कई संघर्षों को पार किया उन्होंने 10 साल की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वह काफी बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में जानी जाती हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने मनोविज्ञान स्नातक  की डिग्री प्राप्त की है उन्होंने अपना कैरियर और एजुकेशन को एक साथ आगे बढ़ाया है यह बाकी महिलाओं और देश की सभी लड़कियों के लिए  प्रेरणा है .

  रावल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी करियर की शुरुआत की थी और भारत की महिला वनडे टीम की 150वीं खिलाड़ी  है  रावल को क्रिकेट के क्षेत्र में पहचान मिली जब 2021 में सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी  में डेब्यू किया  था . रावल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीत कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है यह उनके लिए काफी खुशनुमा पल है कि वह अंतरराष्ट्रीय  मैच   खेलेंगी .

 Pratika Rawal करियर की शुरुआत

प्रतिकार रावल बचपन से  मेहनती  थी और वह अपने समाज और  देश के लिए कुछ करना चाहती थी उनके जीवन में भी बहुत उतार-चढ़ाव आए चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर  सामाजिक उतार चढ़ाव लेकिन उन्होंने संघर्षों को पार किया और अपने सपनों को साकार करने में बहुत मेहनत की  उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्ति और कम आयु से ही क्रिकेट के क्षेत्र में खेलना शुरू कर दिया था कड़ी मेहनत और उनके विश्वास के कारण आज वह एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं क्रिकेट से पहले उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में भी काफी अच्छा काम किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाई .

DO FOLLOW ALSO : TODAY24MEDIA.COM

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version