Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350 फीचर्स और परफॉर्मेंस का मुकाबला

kranti
Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत भारत में बहुत सारे मोटरसाइकिल उपलब्ध लेकिन Royal Enfield ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है हर युवा रॉयल एनफील्ड की शानदार और दमदार इंजन वाली बाइक खरीदना पसंद करता है लेकिन रॉयल एनफील्ड के भी कई सारे वेरिएंट ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है इसी कारण ग्राहक सही बाइक खरीदने में असमर्थ रहते हैं आइये इस समस्या का समाधान जानते हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है किस बाइक में कितनी पावर का इंजन इस्तेमाल किया गया और क्या बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं .

विशेषताRoyal Enfield Goan Classic 350Royal Enfield Classic 350
इंजन क्षमता349cc, सिंगल-सिलिंडर349.34cc, सिंगल-सिलिंडर
पावर और टॉर्क20bhp और 27Nm20.21PS और 27Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल5-स्पीड मैनुअल
मुख्य फीचर्सएलईडी लाइट्स, ट्रिपर नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटरडिजिटल स्क्रीन, एनालॉग स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट
माइलेजअपेक्षित 38-40 किमी/लीटर38.46 किमी/लीटर
टॉप स्पीड90 किमी/घंटा90 किमी/घंटा
कीमत (एक्स-शोरूम)₹2,00,000 – ₹2,10,000₹1,93,000 – ₹2,25,000
लॉन्च डेट23 नवंबर 2024 (गोवा मोटोवर्स में)पहले से उपलब्ध
डिजाइनगोवा-थीम आधारित, विशिष्ट ग्राफिक्स और कलर स्कीमक्लासिक और पारंपरिक डिजाइन
प्रतिस्पर्धाविशेष एडिशन के रूप में कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहींजावा 42, जावा 350

Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350 : फीचर्स और परफॉर्मेंस का मुकाबला दमदार इंजन 

  Royal Enfield classic 350 इंडियन मार्केट में ये बाइक काफी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है  अगर बात की जाए तो Royal Enfield Goan Classic 350  में 49cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया इस बाइक का इंजन 20bhp की पॉवर  और 27Nm का टार्क जनरेट करता है साथ में पांच-स्पीड गियरबॉक्स आता है , Classic 350 में 349.34 cc का  इंजन दिया गया है और यह इंजन 20.21 पीएस की शक्ति और 27 एनएम का टार्क जनरेट करता है .

Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350 : फीचर्स और परफॉर्मेंस का मुकाबला जबरजस्त फीचर 

Royal Enfield Goan Classic 350 में आपको जबरजस्त फीचर देखने को मिलेंगे जैसे  एलईडी लाइट्स, ट्रिपर नेविगेशन और गियर पोजिशन इंडिकेटर फीचर देखने को मिलेंगे और Classic 350 में डिजिटल स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर  और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग, सर्विस रिमाइंडर और घड़ीके साथ USB चार्जिंग पोर्ट जैसे  फीचर दिए है ,इस बाइक में  LED लाइटिंग भी मिलती है . 

WATCH FULL VIDEO : Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350 : फीचर्स और परफॉर्मेंस का मुकाबला टॉप  माइलेज

 Royal Enfield bike भारत की युवाओं की पहली पसंद हर युवा इस बाइक को खरीदना चाहते हैं ये बाइक आपको कई सारे वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में मिलती है , ग्राहकों के बीच यह बाइक काफी ज्यादा लोकप्रिय है ,Royal Enfield Goan Classic 350  की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक काफी अच्छा माइलेज देगी और Classic 350 का  माइलेज 38.46 किमी/लीटर का माइलेज है और इस बाइक की टॉप स्पीड  90 किमी प्रति घंटे  है .

Royal Enfield Goan Classic 350 Vs Classic 350 : फीचर्स और परफॉर्मेंस का मुकाबला कीमत 

 रॉयल एनफील्ड की बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार आपको मिलती है इस बाइक का लुक काफी ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम वाला है रॉयल एनफील्ड अपने लुक और डिज़ाइन के कारण मार्केट में फेमस है , Royal Enfield Goan Classic 350   मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 नवंबर 2024 को  यह बाइक गोवा में मोटोवर्स में लॉन्च  होगी , और इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 200000 से 210000 रुपए के बीच हो सकती हैं जो काफी अच्छी कीमत है और उसका लुक भी काफी ज्यादा खूबसूरत और जबरदस्त है और बात करें Classic 350  की तो ये बाइक मार्केट में कई सारे कलर ऑप्शन और दमदार इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

Classic 350 बाइक   7 बड़े वेरिएंट और कई सारे बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ आपको यह बाइक मार्केट में मिलती है इस बाइक का लुक और स्टाइल भी काफी ज्यादा खूबसूरत देखने को मिलता है ,इस बाइक  का इंडियन मार्केट में मुकाबला जावा 350  से होता है , इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 1.93 – 2.25 लाख  रुपए है .

निष्कर्ष

यह दोनों ही बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है इन दोनों में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया और जबरजस्त परफॉर्मेंस के साथ मार्किट में यह बाइक उपलब्ध है .

Share This Article
Leave a comment