Mahindra Xuv 3xo waiting period खरीदने से पहले जानें वेटिंग टाइम वरना मिस कर देंगे

Mahindra Xuv 3xo

mahindra xuv 3xo : इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत बेहतरीन से बेहतरीन कार उपलब्ध है लेकिन महिंद्रा की डिमांड हमेशा से ही सबसे ज्यादा रही है इस समय महिंद्रा ने अपनी लेटेस्ट और शानदार mahindra xuv 3xo एसयूवी  तो पेश की है लेकिन इस कार को खरीदने के लिए आपको तीन से चार महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वेटिंग पीरियड आपको देखने को मिलेगा इस कार की काफी ज्यादा डिमांड है और काफी ज्यादा पसंद की जा रही है .

यह कार कई सारे वेरिएंट्स के साथ अलग-अलग समय पर मार्केट में उपलब्ध होंगे , आइये इस कार के शानदार और   बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के साथ वेटिंग पीरियड के बारे में जानते हैं .

Mahindra Xuv 3xo waiting period 

 महिंद्रा की इस शानदार कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबे समय का इंतजार करना होगा क्योंकि इस कार को लेकर युवाओं के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है और इसकी बेस वेरिएंट  के लिए 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनी ने इसकी कम यूनिट्स बनाई है और ग्राहकों की काफी ज्यादा डिमांड है इस कार के वेरिएंट को लेकर भारत के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वेटिंग पीरियड देखने को मिलेंगे सबसे ज्यादा पेट्रोल वेरिएंट कार के लिए इंतजार करना होगा और डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम देखने को मिलेगा .

CARमहिंद्रा XUV300
वेटिंग पीरियडअलग-अलग शहरों में वेरिएंट और रंग के अनुसार 3-4 महीने तक का वेटिंग पीरियड
फीचर्सपैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन,
इंजन1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन। दमदार पावर और परफॉर्मेंस।
माइलेज20.6 किमी प्रति लीटर।
वेरिएंट और रंग25 वेरिएंट और 8 खूबसूरत रंग
बूट स्पेस295 लीटर।
कीमतबेस मॉडल: ₹7.79 लाख।
प्रतिस्पर्धारेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट

WATCH FULL VIDEO : Mahindra Xuv 3xo

Mahindra Xuv 3xo  के फीचर

महिंद्रा की कार  शानदार फीचर और बेहतरीन डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन के लिए जानी जाती है इसमें फीचर के तौर पर आपको  पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा  जैसे फीचर देखने को मिलेंगे , सेफ्टी सुविधा के लिए इस कार में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण की सुविधा दी गई है .

Mahindra Xuv 3xo Car  दमदार इंजन

 महिंद्रा की लेटेस्ट कार को पावरफुल बनने के लिए इसमें दो पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस जनरेट करते हैं और इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल  इंजन दिया गया है जो काफी अच्छी पावर और टोर्क जनरेट करने में सक्षम है ,.

Mahindra Xuv 3xo  शानदार माइलेज

Mahindra xuv 3xo  कार  का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और बोल्ड नजर आ रहा है इसमें कई सारे लेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर तो देखने को मिलते हैं साथ में शानदार माइलेज भी मिलता है मार्केट में ये कार 25 वेरिएंट  और आठ खूबसूरत कलर  सिट्रीन येलो, डीप फ़ॉरेस्ट, ड्यून बेज, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेबुला ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और टैंगो रेड ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी , यह 5 सीटर कार है  और इस कार में 295 लीटर  का बूट स्पेस दिया गया है यह कार 20.6 किमी प्रति लीटर  का बेहतरीन माइलेज जनरेट करने में सक्षम है .

Mahindra Xuv 3xo   किफायती कीमत

 महिंद्रा की यह कार प्रीमियम डिजाइन और अट्रैक्टिव लुक में नजर आएगी कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी इस कार में आपको लेटेस्ट और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जो आपकी राडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV की एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी जिसमे की  बेस मॉडल की कीमत 7.79 लाख रुपये होगी और टॉप मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये  है और मार्केट में यह कार रेनॉल्ट किगर , निसान मैग्नाइट , हुंडई वेन्यू , किआ सोनेट , मारुति सुजुकी ब्रेज़ा  जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी .

    निष्कर्ष

 महिंद्रा की यह कार युवाओं के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि इसका लुक काफी ज्यादा प्रीमियम रहता स्टाइलिस्ट होता है कीमत भी काफी किफायती होती है यह SUV काफी अच्छा माइलेज जनरेट करने में सक्षम है और 5 सीटर है इंजन भी काफी पावरफुल है .

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version