Vivo Y300 5G क्या Vivo इस बार अपने वादों पर खड़ा उतरा

Vivo Y300 5G
vivo y300 5g

Vivo Y300 5G :  आज के युवाओं के लिए स्मार्टफोन  जरूरत और  फैशन दोनों है और अगर आप भी सही बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें शानदार प्रोसेसर और बेहतरीन बैटरी देखने को मिले तो Vivo कंपनी के स्मार्टफोन काफी अच्छे हैं मार्केट में Vivo की एक अलग ही पहचान है और खास कर कैमरा क्वालिटी के लिए काफी ज्यादा लोग प्रिय  हैं  मार्केट में Vivo की हमेशा से डिमांड रहती है हाल ही में Vivo ने अपना एक और लेटेस्ट और एडवांस फीचर के साथ Y300 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया है आइये इस स्मार्ट फोन के बेहतरीन फीचर और पावरफुल बैटरी के बारे में विस्तार  पूर्वक जानते हैं . 

FeatureDetails
Battery5000 mAh Li-ion,
Display6.67-inch AMOLED,
Rear CameraDual Camera
Front Camera13 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen2
Operating SystemAndroid v14
Connectivity4G, 5G, VoLT
Weight188 grams
Fingerprint SensorIn-display Fingerprint Sensor
Color OptionsEmerald Green,
Storage & Price– 8GB + 128GB: ₹21,999
– 8GB + 256GB: ₹23,999 (
Special FeaturesStylish Design, AI Camera Features

WATCH FULL VIDEO : Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G  की पावरफुल बैटरी

vivo y300 5g BATTERY

  Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है Vivo के स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion   की बेहतरीन बैटरी दी गई है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है जो 30 मिनट में 80 से ज्यादा परसेंट चार्ज कर सकती है  साथ में यूएसबी टाइप C भी दिया गया है .

Vivo Y300 5G  बेहतरीन डिस्प्ले

vivo y300 5g DISPLAY

 Vivo के स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करे तो काफी बेहतरीन और स्मूथिंग डिस्प्ले देखने को मिलता है इसमें 6.67  इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 1080 x 2400  पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है ,395 ppi की चमक दी गई है और इसका लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश और शार्प लुकिंग है  इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए पंच होल  ग्लास का उपयोग किया गया है .

Vivo Y300 5G  कैमरा क्वालिटी

vivo y300 5g CAMERA

 Vivo के स्मार्टफोन हमेशा से ही अपनी कैमरा क्वालिटी की वजह से लोकप्रिय रहे हैं युवाओं के बीच काफी क्रेज देखा जाता है स्मार्टफोन को लेकर और सेल्फी के लिए तो काफी ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन है अगर आप भी सेल्फी और वीडियो बनाने की शौकीन है तो Vivo के स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस स्मार्टफोन में 50 MP + 2 MP  कार ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है इस डिवाइस में आपको कई सारे लेटेस्ट AI फीचर भी देखने को मिलेंगे .

Vivo Y300 5G  पावरफुल प्रोसेसर

vivo y300 5g Performance

Vivo  y300 5G को स्मार्ट और पावरफुल बनने के लिए इसमें बेहतरीन से बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है और इस   की स्पीड बढ़ाने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2  का चिपसेट दिया गया है और Octa Core    का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस जनरेट कर सकता है .

इसमें आप आसानी से किसी भी प्रकार की एडिटिंग और गेम खेल सकते हैं साथ में स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE ,Bluetooth ,v5.0, WiFi की सुविधा दी गई है , यह स्मार्टफोन Android v14  पर काम करता है साथ में इसका कुल वजन 188  ग्राम है और डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है इस स्मार्टफोन को काफी खास लुक दिया गया है काफी ज्यादा अट्रैक्टिव स्टाइलिश नजर आता है .

Vivo Y300 5G Antutu Benchmark

Vivo Y300 5G Antutu Benchmark

Vivo Y300 5G  कीमत

vivo y300 5g Pricing

 वीवो  का ये स्माटफोन काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है लेकिन Vivo y300 की कीमत काफी ज्यादा प्रीमियम है और लुक भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिया गया इस स्मार्टफोन को लेकर युवाओं के बीच काफी ज्यादा  लोकप्रिय देखा जाता है स्मार्टफोन सेल्फी के लिए काफी ज्यादा फेमस है और कई सारे बेहतरीन कलर एमराल्ड ग्रीन, फैंटम पर्पल और टाइटेनियम सिल्वर ऑप्शन में मौजूद है और स्मार्टफोन की कीमत इंडियन मार्केट में  8GB + 128GB  आप्शन की कीमत 21,999 रुपये  और 8GB + 256GB वैरिएंट 23,999 रुपये  है साथ में आपको ₹1000 का डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है .

 निष्कर्ष

  यह स्मार्टफोन युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है इसमें कई सारे कलर ऑप्शन और किफायती कीमत देखने को मिलती हैऔर यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप पॉवर फुल बैटरी और शानदार फीचर के साथ तलाश कर रहे हैं .

READ MORE : TODAY24MEDIA.COM

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version