Honda SP 125 : इंडियन मार्केट में बहुत शानदार और दमदार मोटरसाइकिल उपलब्ध है अगर आप भी कम कीमत के साथ बेहतरीन बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो होंडा की यह बाइक आप ₹10000 की डाउन पेमेंट के साथ आसानी से अपने घर ला सकते हैं इस बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो काफी ज्यादा परफॉर्मेंस देता है इस बाइक का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव स्टाइलिश देखने को मिलता है आइये इस बाइक की कीमत और झक्कास इंजन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .
विवरण | Honda SP 125 |
---|---|
इंजन क्षमता | 123.94cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 |
पावर | 10.87 PS |
टॉर्क | 10.9 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
फीचर्स | फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर साइलेंट स्टार्टर एलईडी हेडलाइट |
ब्रेकिंग सिस्टम | ड्रम ब्रेक (आगे और पीछे दोनों) |
माइलेज | 60 किमी/लीटर |
फ्यूल टैंक क्षमता | 11.2 लीटर |
वजन | 116 किलोग्राम |
रंग विकल्प | ब्लैक मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक इंपीरियल रेड मेटैलिक मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक पर्ल साइरन ब्लू |
एक्स-शोरूम कीमत | ₹87,468 – ₹91,468 |
EMI विकल्प | ₹10,000 की डाउन पेमेंट और 9.7% ब्याज दर पर ₹2,925/माह की EMI |
मुख्य प्रतिद्वंद्वी | Hero Xtreme 125R, TVS Raider 125 |
Honda SP 125 में दमदार इंजन
होंडा की इस दमदार बाइक में इंजन की बात की जाए तो काफी ज्यादा पावरफुल और दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक में 123.94cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है इस बाइक का इंजन 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस बाइक के इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है , इस गाडी को आसानी से कहीं भी चलाया जा सकता है .
Honda SP 125 शानदार फीचर
होंडा की इस खूबसूरत बाइक में आपको कई सारे लेटेस्ट और हाई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं इसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, डुअल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर-पोजिशन इंडिकेटर के साथ फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इसमें फुल-एलईडी हेडलाइट, बिना आवाज़ के इंजन स्टार्ट करने के लिए साइलेंट स्टार्टर और साइड-स्टैंड इंजन किल फंक्शन जैसे फीचर देखने को मिलते है ,लेकिन इस बाइक में आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं मिलता है .
Honda SP 125 तगड़ा माइलेज
इंडियन मार्केट में कई शानदार माइलेज वाली बाइक उपलब्ध है लेकिन होंडा कम कीमत के साथ आपको शानदार माइलेज देती है इस बाइक का 60 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज है , यह बाइक दो वेरिएंट और तीन ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू जैसे कलर ऑप्शन के साथ आपको मिलती है इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की दी गई है इस बाइक का कुल वजन 116 किलोग्राम है ,बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ दोनों पहियों के लिए ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है .
Honda SP 125 की किफायती कीमत
Honda की ये बाइक मार्किट में दमदार इंजन और झक्कास लुक के साथ उपलब्ध है साथ में ये कई वैरिएंट और बेहतरीन कलर आप्शन के साथ मिलती है ,डिजाईन भी काफी शानदार नजर आता है ,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस की एक्स शोरूम कीमत . 87,468 – 91,468 रुपये है ,ये बाइक इंडियन मार्किट में Hero Xtreme 125R and TVS Raider 125 जैसी बाइक के साथ मुकाबला होता है .
अगर आप कम कीमत के साथ आसानी से बाइक खरीदना चाहते है तो 10 हजार रूपए की डाउन पेमेंट देकर आप अपने घर ला सकते है ,3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर हर महीने 2,925 रुपए की मंथली EMI दे सकते है .
निष्कर्ष
इस बाइक का लुक काफी ज्यादा शानदार और बेहतरीन नजर आता है ,आपको कम कीमत के साथ तगड़े फीचर मिलते है और दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज का इस्तेमाल किया गया है .