Royal Enfield Goan Classic 350 : इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत आपको धाकड़ और दमदार बाइक देखने को मिल जाती है लेकिन रॉयल एनफील्ड में अपनी मार्केट में तगड़ी पकड़ बना रखी है रॉयल एनफील्ड बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस बाइक का लुक काफी ज्यादा क्लासिक और स्टाइलिश होता है लोगों के बीच यह बाइक काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस बाइक में धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज मिलता है कीमत भी काफी अच्छी होती है .
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में एक नई बाइक रॉयल एनफील्ड गान Royal Enfield Goan Classic 350 को मार्केट में लॉन्च किया है और इस बाइक का लुक क्लासिक 350 बाइक की तरह है और यह बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है लोग इस बाइक को खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आइये इस बाइक के बारे में इसकी कीमत और इंजन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .
WATCH FULL REVIEW : Royal Enfield Goan Classic 350
विशेषताएं | विवरण |
---|---|
इंजन | 349cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन |
पावर | 19.94 bhp |
टॉर्क | 27 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
फ्यूल टैंक क्षमता | 13 लीटर |
वजन | 197 किलोग्राम |
ब्रेकिंग सिस्टम | फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS |
फीचर्स | डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिपर पॉड, एलईडी लाइट्स |
नेविगेशन | टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन |
माइलेज | 36.2 किमी प्रति लीटर |
वेरिएंट्स | 2 |
कलर ऑप्शन्स | ट्रिप टील, पर्पल हेज़, शेक रैक, रेव रेड |
प्राइस (एक्स-शोरूम) | ₹2,35,000 (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार) |
प्रतिद्वंद्वी | जावा 42 बॉबर, पेराक |
Royal Enfield Goan Classic 350 में धाकड़ इंजन
रॉयल एनफील्ड की यह नई शानदार बाइक इंडियन मार्केट में जबरदस्त बाइक लॉन्च हुई है , इस बाइक में अगर इंजन की बात करें तो काफी तगड़ा इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो शानदार माइलेज देता है इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है और इस बाइक का इंजन 19.94 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है .
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है साथ में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और इस बाइक की मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है , इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की दी गई है और बाइक का कुल वजन 197 किलोग्राम है.
Royal Enfield Goan Classic 350 झक्कास फीचर
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक काफी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिस्ट है और काफी प्रीमियम लुक में नजर आ रही है , इस बाइक के अगर फीचर की बात करे तो इसमें काफी जबरदस्त चीज का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक में ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल इनसेट और एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ट्रिपर पॉड जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है , रॉयल एनफील्ड बाइक की चारों तरफ एलईडी लाइट्स ,डुअल-चैनल ABS दिया है .
Royal Enfield Goan Classic 350 शानदार माइलेज
इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाइक लॉन्च हो चुकी है और यह बाइक एक क्रूजर बाइक है मार्केट में 2 वेरिएंट और चार खूबसूरत ट्रिप टील, पर्पल हेज़, शेक रैक और रेव रेड कलर ऑप्शन में मौजूद है , यह बाइक क्लासिक 350 जैसी बाइक है अगर इसकी माइलेज की बात करें तो यह 36.2 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है यह काफी ज्यादा अच्छा माइलेज माना जाता है यह प्रीमियम और स्टाइलिस्ट लुक में मौजूद है .
Royal Enfield Goan Classic 350 प्रीमियम कीमत
रॉयल एनफील्ड का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी है और यह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और झक्कास फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है दो बेहतरीन वेरिएंट और चार शानदार कलर ऑप्शन के साथ आपको मार्केट में बाइक मिलती है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 ,35000 है और यह एक क्रूजर बाइक है और इस बाइक का मुकाबला जावा 42 बॉबर और पेराक बाइक से होता है .
निष्कर्ष
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है इसका लुक आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यह क्लासिक 350 बाइक की जैसी है और काफी दमदार बाइक है और शानदार माइलेज देती है .