New Royal Enfield Shotgun 650  रॉयल एनफील्ड की सबसे धाकड़ बाइक

Royal Enfield Shotgun 650

  Royal Enfield Shotgun 650 : ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत  Royal Enfield की बाइक काफी ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और क्लासिक होता है रॉयल एनफील्ड की बाइक मार्केट  में जबरदस्त इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ उपलब्ध है  Royal Enfield ने अपनी एक और शानदार बेहतरीन बाइक मार्केट में पेश की है जिसका नाम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है इस बाइक का लुक अट्रैक्टिव और क्लासिक होता है और शानदार माइलेज देखने को मिलता है .

अगर आप पर रॉयल एनफील्ड के शौकीन है तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह एक क्रूजर बाइक है और प्रीमियम लुक में नजर आती है आइये इस बाइक की कीमत और शानदार बेहतरीन फीचर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

पैरामीटरविवरण
बाइक का नामरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
कैटेगरीक्रूज़र बाइक
इंजन648cc, BS6-कम्प्लायंट पैरेलल-ट्विन मोटर
पावर46.39 bhp @ 7,250 rpm
टॉर्क52.3 Nm @ 5,650 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13.8 लीटर
माइलेज22 किमी/लीटर
कुल वजन240 किलोग्राम
फीचर्सडिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, फ्यूल इंजेक्शन, एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट
वेरिएंट्सकस्टम शेड, कस्टम प्रो, कस्टम स्पेशल
कलर ऑप्शनग्रीन ड्रिल, स्टेंसिल व्हाइट, शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ब्लू
कीमत (एक्स-शोरूम)₹3.59 – ₹3.73 लाख
मुख्य प्रतिस्पर्धीJawa Perak, Jawa 42 Bobber

WATCH FULL VIDEO : Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650  के शानदार फीचर

 यह एक एडवेंचर बाइक है युवाओं के लिए सबसे अच्छी बाइक है बाइक में हाई लेवल के फीचर देखने को मिलते हैं इस बाइक में फीचर की बात की जाए तो डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेशन, फ्यूल इंजेक्शन, टर्न इंडिकेटन, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, एलईडी हैडलैंप, ब्रेक लाइट ,मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट  की सुविधा दी गई हैं .

Royal Enfield Shotgun 650   का जबरदस्त इंजन

 रॉयल एनफील्ड की बाइक में  शानदार इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में   648cc BS6  का इंजन दिया गया है इस बाइक का इंजन  46.39 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क  देता है , इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों  में डिस्क ब्रेक के साथ  एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम  दिया गया है , क्लासिक बाइक का कुल वजन  240 किलोग्राम है  और बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.8 लीटर  की दी गई है , इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन मोटर  का इस्तेमाल किया गया है और 7,250rpm पर 46.40bhp और 5,650rpm पर 52.3Nm का पीक टॉर्क  देता है , बाइक को  छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ  जोड़ा गया है .

Royal Enfield Shotgun 650  का शानदार माइलेज

 Royal Enfield shotgun 650  एक क्रूजर बाइक  है , भारतीय बाजार में यह बाइक तीन बड़े खूबसूरत कस्टम शेड, कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल  वेरिएंट और  चार बेहतरीन कलर ग्रीन ड्रिल, स्टेंसिल व्हाइट, शीट मेटल ग्रे और प्लाज़्मा ब्लू  में उपलब्ध है इस बाइक की शानदार माइलेज की बात की जाए तो 22 किमी प्रति लीटर  का तगड़ा माइलेज मिलता है ,बाइक की डिजाइन की बात की जाए तो  बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और क्लासिक है इसी वजह से इस बाइक को युवाओं के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाता है . 

Royal Enfield Shotgun 650  कीमत

 रॉयल एनफील्ड की बाइक इंडियन मार्केट में हाल ही में पेश की गई है इस बाइक का डिजाइन और लुक काफी ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव देखने को मिलता है युवाओं के लिए बेस्ट बाइक है क्योंकि यह एक क्रूजर बाइक है और इसमें धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किया गया है साथ में माइलेज भी काफी अच्छा मिलता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.59 – 3.73 लाख  रुपए है और मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Jawa Perak  और Jawa 42 Bobber  के साथ होता है .

 निष्कर्ष

Royal Enfield Shotgun 650  प्रीमियम और लग्जरी लुक में नजर आती है ,बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है ,  बाइक का डिजाइन क्लासिक और शानदार देखने को मिलता है यह एक क्रूजर बाइक है .

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version